राजस्थान में 1 अगस्त 2024 के बाद बिना HSRP यानी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट 10 हजार तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। HSRP के लिए राजस्थान सरकार ने सियाम पोर्टस की व्यवस्था की है। HSRP के लिए वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र, बीमा कवरेज प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र- आधार, पैन आदि।
HSRP एक विशेष प्रकार की वाहन पंजीकरण प्लेट है। इस नंबर प्लेट का मकसद पारंपरिक प्लेटों की तुलना में वाहनों की चोरी और दुरुपयोग को रोकना है। HSRP नंबर प्लेट एल्युमिनियम धातु से बनी होती हैं और इस नंबर प्लेट को विशेष रूप से डिजाइन किया जाता है। इसमें बार कोड और बाई तरफ ऊपर में 20X20 mm का होलोग्राम लगा होता है। HSRP नंबर प्लेट के बायी ओर नीचे 10 अंकों का बार कोड होता है।
HSRP नंबर प्लेट को देशभर में परिवहन विभाग द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है। संशोधित मोटर वाहन अधिनियम-CMVR 1989 के नियम 50 के तहत 10 हजार का जुर्माना है। इस नंबर प्लेट से वाहन चोरी के दौरान वाहन को खोजने में सहायता मिलती है। HSRP में वाहनों का नंबर समेत अशोक चक्र का होलोग्राम और लेजर से अंकित बारकोड होता है। इससे गाड़ियों को ट्रक करना आसान होता है। HSRP के माध्यम से इंजन और चेसिस नंबर सहित सभी प्रकार की जानकारी सरकारी डेटाबेस में स्टोरेज होता है।
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लेने के लिए (राजस्थान के लिए सियाम पोर्टल (www.siam.in) और अन्य राज्यों के लिए (bookmyhsrp.com) पर रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन रसीद को लेकर अपने प्रदेश के (राजस्थान के 3500) ऑथोराइज्डडीलर के पास जाए। ऑथोराइज्ड डीलर आपकी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाएगा।
HSRP नंबर प्लेटों के साथ छेड़छाड़ कर पाना कठिन है, जिससे नकली नंबर प्लेट बनाना लगभग असंभव है।
HSRP नॉन-रिमूवेबल स्नैप-ऑन लॉक के साथ आता है और इसे बदलना मुश्किल होता है। इसलिए HSRP चोरी वाहनों का पता लगाने की क्षमता सुनिश्चित करता है।
HSRP वाहन का इंजन और चेसिस नंबर सहित सभी प्रकार की जानकारी डेटाबेस स्टोरेज करता है। इससे चोरी हुए वाहनों की पहचान करने में सहायता मिलती है।
लोग अवैध रूप से अपनी गाड़ी का नंबर प्लेट स्टाइलिश फॉन्ट से बनाते हैं। इससे ट्रैफिक पुलिस को उनके गाड़ी का नंबर पढ़ने में कठिनाई होती है, जबकि HSRP पंजीकरण संख्या प्रदर्शित करता है।
Also Visit: VoterMood Blogs for latest updates and Political Insights
सामान्य नंबर प्लेट
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट
Book My HSRP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और रिप्लेसमेंट बुकिंग के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद पंजीकरण का राज्य, वाहन पंजीकरण संख्या, चेसिस और इंजन नंबर प्रदान करें। अब अपॉइंटमेंट तिथि और स्लॉट चुनें। डुप्लीकेट प्लेट के लिए फीस का भुगतान करें और भविष्य के संदर्भ के लिए रसीद डाउनलोड करें।