अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर कर लिया है। बाइडेन के इस ऐलान के बाद से यह संभावना जताई जा रही है कि डेमोक्रेटिक पार्टी भारतीय मूल की कमला हैरिस को अपना उम्मीदवार बना सकती है। कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति हैं। इसके अलावा कमला पहली अश्वेत और दक्षिण एशियाई मूल की निवासी भी है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने स्थान पर कमला हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन किया है।
डेमोक्रेटिक पार्टी अगस्त के महीने शिकागो शहर में होने वाले सम्मेलन में अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है। पार्टी अन्य उम्मीदवारों पर विचार करने के लिए मिनी प्राइमरी का भी आयोजन कर सकती है। कमला हैरिस को जो बाइडेन के रिप्लेसमेंट और पहली पसंद के रूप में देखा जा रहा है। कमला हैरिस अपने विदेश नीति के अनुभव और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान के साथ कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम, मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर और पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो से काफी आगे दिखाई देती है।
Also Read: Women still struggle to break the political glass ceiling
कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर 1964 को ओकलैंड, कैलिफोर्निया में हुआ था। इनकी माँ श्यामला गोपालन 1960 में भारत के तमिलनाडु से यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले गई थी और पिता डोनाल्ड जे. हैरिस इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन करके 1961 में जमैका से यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया आए थे। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया पर दोनों की मुलाकात हुई और मानवाधिकार आंदोलनों में भाग लेने के दौरान दोनों (श्यामला और जे. हैरिस) ने शादी करने का फैसला किया था। कमला हैरिस मात्र 7 वर्ष की थी, जब इनके माता-पिता अलग हो गए। इनकी माता श्यामला गोपालन का जन्म तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले के थुलासेंद्रपुरम गांव में 7 दिसंबर 1938 में हुआ था।
कमला हैरिस ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और हेस्टिंग्स कॉलेज ऑफ लॉ से कानून की पढ़ाई की है। कमला हैरिस 2003 में सैन फ्रांसिस्को की शीर्ष अभियोजक बनीं। 2010 में कैलिफोर्निया की अटॉर्नी बनने वाली पहली महिला और अश्वेत थीं। 2017 में कमला कैलिफोर्निया से जूनियर सीनेटर चुनी गई। कमला ने 2014 में वकील डगलस एम्पहॉफ से विवाह किया। 2020 में कमला पहली महिला, अश्वेत अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनीं। कमला को फीमेल ओबामा के नाम से भी जानी जाती है। कमला हैरिस भारतीय संस्कृति और सभ्यता से गहराई से जुड़ी हुई है।