News & Media
Home  /  News & Media  /  राजस्थान उपचुनाव : क्या हरियाणा और जम्मू कश्मीर के नतीजे डालेंगे कोई असर ?
Report

राजस्थान उपचुनाव : क्या हरियाणा और जम्मू कश्मीर के नतीजे डालेंगे कोई असर ?

banner
Published  10 October 2024

राजस्थान में7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर हरियाणा तथा जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव परिणाम का कितना असर पड़ सकता है इसको लेकर चुनावी विश्लेषकों की राय भिन्न है । एक वर्ग का यह मानना है कि भाजपा की हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत तथा कांग्रेस के हाथ से जीत फिसलने और एक बार फिर हार का मुंह देखना मनोवैज्ञानिक रूप से राजस्थान के राजनीतिक दलों की तैयारियों और वोटर के मूड पर असर डाल सकती है । जम्मू कश्मीर में भले ही कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली हो लेकिन धारा 370 जैसे विषयों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्टैंड पर उसकी क्या राय है इस प्रश्न का उत्तर कांग्रेस से राजस्थान समेत अन्य राज्यों में आने वाले दिनों में अवश्य ही माँगा जाएगा। कश्मीर राजस्थान के उपचुनाव में मुद्दा बन सकता है क्योंकि शेखावाटी के अनेक युवा सेना में हैं तथा जम्मू कश्मीर में पोस्टेड हैं।

वहीं हरियाणा की राजनीतिक आबोहवा का प्रभाव राजस्थान पर पड़ता है इसमें तो कोई दो राय है हीनहीं। ज्ञात हो कि रामगढ़ जहाँ पर उपचुनाव होने वाले हैं वो मेवात क्षेत्र का हिस्सा है जो कि हरियाणा तक फैला है और वहां कांग्रेस के प्रदर्शन का असर इस सीट पर होना स्वाभाविक है। इसी तरह से झुंझुनू भी हरियाणा से नज़दीकी रखता है और जाट समुदाय बड़ी संख्या में है यहाँ।

हालांकि एक दूसरे वर्ग का ऐसा मानना है कि इन हरियाणा और जम्मू कश्मीर के परिणाम का राजस्थान में होने वाले उपचुनाव पर कोई ख़ास असर नहीं होगा क्योंकि इन दोनों ही प्रदेशों के सर्वथा भिन्न - भिन्न मुद्दे रहे और आम मतदाता राजनीतिक तौर पर बहुत समझदार होता है वरना राजस्थान में कांग्रेस को दिसंबर में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने वाला वोटर भाजपा को भी कुछ ही माह बाद हुए लोकसभा चुनाव में झटका दे देता है।


यह भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस का कैसे हुआ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ मूमेंट?


चुनावी विशेषज्ञ तो इन सात सीटों के चुनावों को वर्तमान की भाजपा सरकार के दस माह के कार्यकाल पर भी जनमत नहीं मान रहे हैं और उनका कहना है कि दरअसल तो यह कांग्रेस ( इंडिया गठबंधन ) के लिए प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है क्योंकि भाजपा तो पहले ही यह सीटें हार चुकी थी और अब तो उसके पास मात्र अपनी स्थिति को इम्प्रूव करने का मौका है लेकिन जीत का दबाव विपक्ष के ऊपर है।

खैर, धीरे धीरे अब राजस्थान में उपचुनाव का माहौल बनने लगा है। दोनों ही मुख्य दल ग्राउंड वर्क कर रहे हैं तथा दीपवाली के बाद इसके परवान पर चढ़ने की उम्मीद है।