‘प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना’ भारत सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर लॉन्च की एक सरकार योजना है। इस योजना का उद्देश्य देश के 1 करोड़ युवाओं को देश की 500 प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक इंटर्न को मासिक स्टाइपेंड के रूप में 5 हजार रुपये दिए जाएगे। इसमें सरकार द्वारा 4500 हजार और कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से 500 रुपये का योगदान किया जाएगा।
Also Read- जानिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा शुरु की गई मुख्यमंत्री कुटुंब भेट अभियान क्या है ?
सरकार के इस पायलट परियोजना का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025 तक 1.25 लाख इंटर्नशिप प्रदान करना है। इस योजना के शुरुवाती चरण के लिए 800 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है और इसके तहत अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करने का लक्ष्य है। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता वाले युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
कंपनियाँ अपनी इंटर्नशिप कार्यक्रम अपलोड करेंगी और चय प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। 26 अक्टूबर तक उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएगे और 27 नवंबर तक अंतिम चयन कर 2 दिसंबर 2024 से इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। उम्मीदवारों को इंटर्नशिप शुरू करने पर 6 हजार की सहायता दी जाएगी।
इस योजना के तहत देशभर के युवाओं को व्यावहारिक कार्य अनुभव, कौशल विकास और शीर्ष कंपनियों के साथ काम करने का अवसर प्रदान कर बेरोजगारी से निपटने के लिए रोजगार हेतु योग्य बनाना है। इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को एक साल तक इंटर्नशिप दी जाएगी या इंटर्नशिप करनी जरूरी होगी।