News & Media
Home  /  News & Media  /  जानिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना-2024 क्या है ?
Report

जानिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना-2024 क्या है ?

banner
Published  04 October 2024

‘प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना’ भारत सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर लॉन्च की एक सरकार योजना है। इस योजना का उद्देश्य देश के 1 करोड़ युवाओं को देश की 500 प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक इंटर्न को मासिक स्टाइपेंड के रूप में 5 हजार रुपये दिए जाएगे। इसमें सरकार द्वारा 4500 हजार और कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से 500 रुपये का योगदान किया जाएगा।

PM इंटर्नशिप योजना के लिए क्या-क्या पात्रता होनी चाहिए ?

  • 21 से 24 वर्ष की उम्र सीमा होनी चाहिए
  • पारिवारिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए

PM इंटर्नशिप योजना का लाभ किस-किस को मिलेगा ?

  • दसवीं व बारहवीं पास करने वाले युवाओं को
  • आईटीआई से प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को
  • बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए और बी. फॉर्मा जैसी आदि डिग्री प्राप्त करने वाले युवाओं को
  • पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा करने वाले युवाओं को
  • ऑनलाइन व दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित उम्मीदवार

Also Read- जानिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा शुरु की गई मुख्यमंत्री कुटुंब भेट अभियान क्या है ?

PM इंटर्नशिप योजना का लाभ किस-किस को नहीं मिलेगा ?

  • IIT, IIM, IISER, NID, IIIT और NLU से डिग्री ले चुके युवा आवेदन नहीं कर सकते है।
  • CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA या मास्टर्स डिग्री वाले युवा आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं में कोई भी स्किल, अप्रेंटिसशिप, इंटर्नशिप आदि कार्यक्रमों का हिस्सा होने वाले युवा आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • 24 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवा व 8 लाख से अधिक आय वाले परिवारों के बच्चे आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना या राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के तहत प्रशिक्षुता प्रशिक्षण करने वाले युवा आवेदन नहीं कर सकते हैं।

सरकार के इस पायलट परियोजना का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025 तक 1.25 लाख इंटर्नशिप प्रदान करना है। इस योजना के शुरुवाती चरण के लिए 800 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है और इसके तहत अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करने का लक्ष्य है। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता वाले युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

कंपनियाँ अपनी इंटर्नशिप कार्यक्रम अपलोड करेंगी और चय प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। 26 अक्टूबर तक उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएगे और 27 नवंबर तक अंतिम चयन कर 2 दिसंबर 2024 से इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। उम्मीदवारों को इंटर्नशिप शुरू करने पर 6 हजार की सहायता दी जाएगी।

PM इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य

इस योजना के तहत देशभर के युवाओं को व्यावहारिक कार्य अनुभव, कौशल विकास और शीर्ष कंपनियों के साथ काम करने का अवसर प्रदान कर बेरोजगारी से निपटने के लिए रोजगार हेतु योग्य बनाना है। इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को एक साल तक इंटर्नशिप दी जाएगी या इंटर्नशिप करनी जरूरी होगी।